बेंगलुरु, 26 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया।
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने एक बयान में कहा कि बोम्मई ने जयशंकर को फोन किया और यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों के बारे में बात की, जिनमें से ज्यादातर छात्र हैं।
प्राधिकरण के अनुसार, राज्य के 347 लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
प्राधिकरण ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव पी. रवि कुमार और नोडल अधिकारी इस मामले को लेकर व्यक्तिगत रूप से विदेश मंत्रालय और कीव में भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।
भाषा
जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.