नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक नवजात सहित चार भारतीय नागरिकों की कनाडा-अमेरिका सीमा पर हुई मौत की घटना को शुक्रवार को एक आघात बताते हुए दोनों देशों के राजदूत से मामले पर तत्काल संज्ञान लेने को कहा।
मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, एक नवजात सहित चार सदस्यीय परिवार की कनाडा-अमेरिका सीमा पर हुई मौत का मामला बेहद दुखद है। ऐसा माना जा रहा है कि यह भारतीय परिवार है और यह मामला मानव तस्करी का है।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘कनाडा-अमेरिका सीमा पर नवजात सहित चार भारतीयों की मौत की सूचना से बेहद सदमे में हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका और कनाडा में हमारे राजदूतों से मामले पर तत्काल संज्ञान लेने को कहा है।’’
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बैसरिया ने घटना को ‘‘गंभीर त्रासदी’’ बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय दूतावास की एक टीम आज टोरंटो स्थित मिशन से मदद और सहयोग के लिए मनीटोबा जा रही है। हम कनाडा प्रशासन के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम की जांच करेंगे।’’
मनीटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि चार लोगों के शव… दो वयस्क, एक किशोर और एक शिशु… अमेरिका-कनाडा सीमा पर कनाडा की ओर बुधवार को मिले।
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ऐसा माना जा रहा है कि मरने वाला परिवार भारतीय था।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.