scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशजयशंकर और अमेरिका की अवर विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों तथा यूक्रेन सहित कई मुद्दों पर बातचीत की

जयशंकर और अमेरिका की अवर विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों तथा यूक्रेन सहित कई मुद्दों पर बातचीत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि उनकी राजनीतिक मामलों पर अमेरिका की अवर विदेश मंत्री विक्टोरिया न्यूलैंड के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने, हिंद-प्रशांत और यूक्रेन के हालात जैसे कई मुद्दों पर ‘‘अच्छी चर्चा’’ हुई।

इससे पहले सोमवार को न्यूलैंड और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के बीच प्रतिनिधि स्तर की बातचीत हुई थी। न्यूलैंड भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका तीन देशों की यात्रा पर हैं।

बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया,‘‘ अवर विदेश मंत्री से मुलाकात करके प्रसन्नता हुई। दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत और यूक्रेन के हालात पर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सार्थक बातचीत हुई।’’

भारत-अमेरिका विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के ढांचे के तहत आयोजित श्रृंगला-न्यूलैंड वार्ता के बाद जारी एक बयान में कहा गया था कि दोनों पक्ष भारत-अमेरिका के बीच टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय बैठक को लेकर उत्सुक हैं।

भाषा शोभना उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments