scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशआखिरकार जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अज़हर पूरी दुनिया के लिए आतंकी घोषित

आखिरकार जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अज़हर पूरी दुनिया के लिए आतंकी घोषित

पुलवामा हमले के 75 दिन बाद इस दिशा में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Text Size:

नई दिल्ली: जैश ए मोहम्मद के सरगाना मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. पुलवामा हमले के बाद भारत मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की कोशिश कर रहा था. बुधवार को पुलवामा हमले के 75 दिन बाद इस दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है. संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया है, सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद’

मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के सदस्य देश अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस लगातार प्रयासरत थे. लेकिन चीन द्वारा बार-बार वीटो लगाने के कारण इस मामले में देरी हो रही थी.
भारत को इस मामले में बड़ी कूटनीतिक कामयाबी मिली है.

भाजपा ने कहा, ‘ये मोदी की आतंक पर बड़ी जीत है’

मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद भाजपा ने कहा कि ये आतंक के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत है. भाजपा ने ट्वीट में लिखा है, ‘भारत को मिली आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता. संयुक्त राष्ट्र परिषद में पुलवामा आतंकी हमले का दोषी मसूद अज़हर अंतरराष्टरीय आतंकी घोषित. मोदी है तो मुमकिन है. ‘


यह भी पढे़ं: मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी न घोषित कर सका भारत, चीन पर भड़का अमेरिका


मनमोहन सिंह ने भी जताई खुशी

मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी खुशी जताया है. एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक मनमोहन सिंह ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि इस मांग को हकीकत बनाया गया.’

पुलवामा हमले के बाद से ही भारत प्रयासरत था

14 फरवरी को पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर जैश ए मोहम्मद ने आतंकी हमला किया था. जिसमें हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे. इसके बाद से ही भारत मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के लिए प्रयासरत था. लेकिन चीन के बार-बार वीटो लगाने के कारण भारत को लगातार असफलता मिल रही थी. चीन पिछले 10 सालों में 4 बार वीटो लगा चुका है.

मसूद पर पहले भी लगे हैं कई आरोप

पाकिस्तान के बाहावलपुर में 1968 को जन्मे मसूद अज़हर ने कराची के जामिया उलूम अल इस्लामिला में पढ़ाई की थी. पहली बार अजहर को श्रीनगर में 1994 में गिरफ्तार किया गया था. 2001 में हुए कंधार विमान कांड के बाद जेल में बंद मसूद अज़हर की रिहाई की मांग पर उन्हें छोड़ दिया गया. जिसके बाद 2001 में संसद हमला, 2016 में पठानकोट हमला और 2019 में पुलवामा हमले में मसूद अज़हर का नाम आता रहा है.

share & View comments