scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशजैसलमेर: पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद 12 घंटे का ब्लैकआउट, शाम 5 बजे बाज़ार बंद, रात में शादियों पर रोक

जैसलमेर: पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद 12 घंटे का ब्लैकआउट, शाम 5 बजे बाज़ार बंद, रात में शादियों पर रोक

Text Size:

जैसलमेर: राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में शुक्रवार से 12 घंटे का ब्लैकआउट रहेगा. पूरा जिला शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट में रहेगा, जबकि इस दौरान सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा.

इसके अलावा, प्रशासन ने शुक्रवार से शाम 5 बजे जिले के सभी बाज़ारों को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही लोगों से रात में शादी-ब्याह करने से बचने का अनुरोध किया है.

गुरुवार देर रात जैसलमेर से लगी सीमा से पाकिस्तान से ड्रोन के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किए. हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने ड्रोन को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया.

रामदेवरा क्षेत्र में, प्रशासन ने शुक्रवार से शाम 4 बजे सभी दुकानों, कमर्शियल हब, धर्मशालाओं और गोदामों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा, रामगढ़ शहर को सीमावर्ती गांव तनोट से जोड़ने वाले रामगढ़-तनोट रोड पर जाने वाले ड्राइवरों और यात्रियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वह दोपहर 3 बजे तक सड़क से जिले के भीतर चले जाएं.

जैसलमेर जिला कलेक्टर ने अगले आदेश तक ड्रोन और आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. जिन लोगों के पास ड्रोन है, उन्हें नज़दीकी थानों में जमा कराना होगा.

रक्षा क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में आवाजाही प्रतिबंधित है. अगर लोग वहां घूमते हैं, तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है. साथ ही, प्रताप सिंह ने अगले आदेश तक सभी जिला कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और हॉस्टल बंद करने की घोषणा की है.

जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस माहौल में जैसलमेर और बाड़मेर में कुछ ट्रेनें प्रभावित होने की संभावना है.

शुक्रवार सुबह 10 बजे सुरक्षा एजेंसियों को जैसलमेर के किशनघाट में बम जैसी वस्तु मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद इलाके को खाली कराया गया. वायुसेना और स्थानीय पुलिस ने स्थिति को संभाला.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘धन आवंटित, RAS अधिकारियों की नियुक्ति’, राजस्थान में सीमा पर सरकार ने की तैयारियां दुरुस्त


 

share & View comments