जयपुर, 15 मई (भाषा) जयपुर के दुदू इलाके में बृहस्पतिवार को तीन युवतियों एवं एक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह हादसा एक युवती को बचाने के प्रयास में हुआ।
पुलिस के अनुसार यह यह दुखद घटना तब हुई जब बकरियां चराने गए कुछ लोग काकड़ियों की ढाणी गांव में एक खेत में बने तालाब के पास रुके और नहाने का फैसला किया।
दूदू के थानाधिकारी राममिलन का कहना है कि 18 वर्षीय कमलेश देवी सबसे पहले पानी में उतरी। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगी। उसे बचाने की कोशिश में विनोद कुमार (20), रामेश्वरी (18) और हेमा बावरिया (18) पानी में कूदे लेकिन वे भी डूब गए।
किनारे पर मौजूद उनके दोस्तों ने परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। बाद में पुलिस को सूचित किया गया और स्थानीय निवासियों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया।
राममिलन ने बताया, ‘‘करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चारों शव पानी से बरामद कर लिए गए।’’
पुलिस ने बताया कि मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे और दिन में एक साथ बकरियां चराने गए थे।
भाषा पृथ्वी
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.