scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशजयपुर पुलिस ने की साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, 15 युवक गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने की साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, 15 युवक गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि थाना करधनी तथा झोटवाड़ा में दो मामले दर्ज कर 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को पकड़ा गया है।

पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को बताया कि अभियान ‘साइबर शील्ड’ के तहत जयपुर पुलिस की पांच टीम ने दो थानाक्षेत्रों में यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि एक कॉल सेंटर व सट्टेबाजी ऐप के जरिए लोगों से धोखाधड़ी करने में लिप्त दो गिरोहों के सदस्यों को पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि झोटवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं करधनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments