मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) बैंकों के साथ कथित रूप से 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी को लेकर गिरफ्तार जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने बुधवार को मुंबई की एक अदालत में कहा कि वह कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हैं लेकिन जेल के चिकित्सा अधिकारी उन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गोयल फिलहाल कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबद्ध धनशोधन मामले में यहां आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
बुधवार को उनकी जेल हिरासत विशेष न्यायाधीश एम जी देशपांडे ने चार अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी पेशी के दौरान गोयल ने कहा कि वह कई स्वास्थ्य समस्याओं से घिरे हैं, लेकिन अधिकारी उनके बारे में कोई रिपोर्ट अदालत को नहीं दे रहे हैं।
उनके वकीलों ने उनके लिए घर का पका खाना उपलब्ध कराने के लिए आवेदन भी दिया।
न्यायाधीश ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश के बाद भी अदालत को गोयल की स्थिति के बारे में नहीं बताया है। अदालत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जेल अधीक्षक से इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा कि क्या आरोपी को दिया जा रहा खाना स्वास्थ्य स्थिति के बारे में उनके दावे के मद्देनजर उपयुक्त है।
उससे पहले अदालत ने घर का पका खाना उपलब्ध कराने के गोयल के आवेदन को खारिज कर दिया।
भाषा राजकुमार वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.