हरिद्वार, चार मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह रविवार को अपनी मां,पत्नी और बच्चों के साथ हरिद्वार पहुंचे तथा गंगा पूजन किया।
देर शाम यहां पहुंचे शाह ने अपने परिवार के साथ हर की पौड़ी पर गंगा जी की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया तथा गंगा तट पर रोजाना होने वाली सायंकालीन गंगा आरती में भाग लिया।
गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि शाह अपनी मां सोनल, पत्नी ऋषिता, तीनों बच्चों और अन्य परिजनों के साथ यहां आए थे।
गंगा आरती के बाद शाह और उनके परिवार का गंगा सभा के अध्यक्ष गौतम, महासचिव तन्मय वशिष्ठ तथा अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया और उन्हें गंगा जी का प्रसाद भेंट किया।
शाह ने गंगा सभा की आगंतुक पुस्तिका में लिखा कि वह यहां आकर अभिभूत हैं और पांच वर्ष बाद हरिद्वार आए हैं।
उन्होंने लिखा कि वह अब हर वर्ष गंगा मां का आशीर्वाद लेने आया करेंगे।
भाषा सं दीप्ति नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.