scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बोले-सोशल मीडिया पर नजर, गलत खबर फैलाने पर होगी कार्रवाई

जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बोले-सोशल मीडिया पर नजर, गलत खबर फैलाने पर होगी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, 'कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अफवाहों पर ध्यान न दें जनता.'

Text Size:

नई दिल्ली: हनुमान जयंती के दौरान निकली शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में तनाव भरी स्थिति कायम है. इलाके पुलिस फोर्स की तैनाती है. ज्यादातर लोग घरों में हैं हालांकि बाजार खुले हैं. दिल्ली पुलिस अब तक हिंसा के मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी बीच सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पथराव में कुल 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 8 पुलिसकर्मी हैं.

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, ‘कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अफवाहों पर ध्यान न दें जनता.’

‘अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना के दौरान पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए. सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया का विश्लेषण किया जा रहा है. एफएसएल की टीमों ने आज अपराध स्थल का दौरा किया है.’

राकेश अस्थाना ने कहा, ‘किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म के बावजूद दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’

राकेश अस्थाना ने बताया कि 23 गिरफ्तार लोगों में से 8 लोग पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. तीन हथियार मिले हैं. ये मामला क्राइम ब्रांच को दे दिया गया है. क्राइम ब्रांच ने 14 टीमें बनाई हैं.

अस्थाना ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया का विश्लेषण किया जा रहा है. फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीमों ने आज अपराध स्थल का दौरा किया है.’

अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने कहा कि इस बीच, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा और जिला पुलिस संयुक्त रूप से घटना की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें: यूक्रेन पर भारत की नीति को अनैतिक कहना पश्चिमी देशों का दोगलापन है, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए


 

share & View comments