scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशजहांगीरपुरी में शोभा यात्रा में जा रहे BJP नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रोका

जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा में जा रहे BJP नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रोका

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए लगाया है और ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकाली जा रही है. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद है और दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. इस बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी जाने से रोक दिया है.

मिश्रा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. फिलहाल मिश्रा को सिविल लाइंस स्थित डीसीपी ऑफिस ले जाया जा रहा है. उन्हें जहांगीरपुरी के रास्ते में बुराड़ी में रोका गया है.

दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके में पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए लगाया है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

जहांगीरपुरी इलाके में शोभा यात्रा पर जितेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने कहा, “आज 2 शोभायात्राओं की अनुमति थी. एक यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हो चुकी है. कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. दूसरी यात्रा के लिए तैयारी जारी है, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कानून व्यवस्था पर स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक नैे कहा, “हनुमान जयंती पर शहर भर में कई कार्यक्रम चल रहे हैं. हमने पुलिस बलों की रणनीतिक ढंग से तैनाती की है. सभी जगहों पर जुलूस सही ढंग से पूरी हो हम ये सुनिश्चित करेंगे.”

गौरतलब है कि बुधवार को पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और दूसरे संगठनों को यात्रा निकालने की अनुमति देने से मना कर दिया था. इजाजत न मिलने पर आयोजकों ने गुरुवार को शोभा यात्रा की जगह विरोध मार्च निकालना शुरू कर दिया.

बता दें कि पिछले साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर इसी इलाके में हिंसक झड़प हुई थी.


यह भी पढ़ें: मजबूत आईटी टीम , इन्फ्लुएंसर और बेहतर कंटेंट: BJP का 2024 के लिए सोशल मीडिया पर जोर


 

share & View comments