नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में 45 साल से ज्यादा के लोगों के लिए ‘जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन’ कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके तहत दिल्ली में 45+ के लोगों को अगले चार हफ्तों में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
केजरीवाल ने कहा, ‘अगले 4 हफ्तों में 45 साल के ऊपर के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगा दी जाएगी.’
उन्होंने बताया कि दिल्ली में 45+ के लोगों की संख्या 57 लाख है जिनमें से 27 लाख को पहली डोज लग चुकी है और 30 लाख लोग अभी बाकी हैं. लोगों को घरों से वैक्सीनेशन सेंटर्स तक लाने के लिए दिल्ली सरकार ई-रिक्शा का भी प्रबंध करेगी और बूथ लेवल अधिकारियों के जरिए लोगों का वैक्सीनेशल स्लॉट बुक करेगी.
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं.
दिल्ली में रविवार को कोरोना के 381 मामले आए थे और 34 मरीजों की मौत हुई थी. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर भी घटकर 0.5 प्रतिशत हो गई है.
यह भी पढ़ें: पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह पर गांधी फैमिली कोर्ट में मुकदमा क्यों चलाया जा रहा है
पोलिंग बूथ पर मिलेगी वैक्सीन
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पोलिंग बूथ लोगों के घरों के सबसे नजदीक होते हैं. इसलिए लोगों को वैक्सीन वहीं देने का फैसला किया गया है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 45 साल से ऊपर के लिए जितने वैक्सीनेशन सेंटर्स हैं, उस हिसाब से काफी कम लोग आ रहे हैं. इसी लिए अब घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए कहा जाएगा.’
केजरीवाल ने कहा, ‘इस अभियान के तहत हम लोगों के घर-घर जाएंगे और वैक्सीन लेने के लिए कहेंगे. इसके तहत लोगों को कहा जाएगा कि जहां आपका पोलिंग बूथ है वहीं आपको वैक्सीन दी जाएगी.’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज से दिल्ली के 70 वॉर्ड्स में इसकी शुरुआत हो रही है. अगले चार हफ्तों तक हर हफ्ते 70 वॉर्ड्स में ये अभियान चलाया जाएगा.’
केजरीवाल ने कहा, ’70 वॉर्ड्स के बूथ लेवल ऑफिसर को ट्रेनिंग दी जा रही है. अगले दो दिन तक ये ऑफिसर हर घर में जाएंगे और वैक्सीन के बारे में लोगों से पूछेंगे और जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें वैक्सीनेशन का स्लॉट देकर आएंगे.’
‘जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते हैं उन्हें बीएलओ ऑफिसर समझाएंगे.’ केजरीवाल ने बताया कि हर बीएलओ के साथ 2-3 लोगों की एक टीम होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जिन लोगों को स्लॉट दिए जाएंगे, अगर वे वैक्सीन लेने नहीं आते हैं तो उनसे फिर से संपर्क किया जाएगा और वैक्सीन लगवाने के लिए कहा जाएगा.’
‘इस तरह से पूरी दिल्ली को कवर किया जाएगा. चार हफ्ते के बाद हम आधिकारिक तौर पर कह पाएंगे कि 45 साल के ऊपर के जो लोग वैक्सीन लगवाना चाहते थे, हमने उन्हें वैक्सीन लगवा दी है.’
यह भी पढ़ें: वैक्सीन स्टडी से अच्छी ख़बर: दोनों अच्छी, लेकिन कोवैक्सीन की तुलना में कोविशील्ड बनाती है अधिक एंटीबॉडीज़
ई-रिक्शा का इंतजाम
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम लोगों को घरों से वैक्सीनेशन सेंटर्स तक ले जाने के लिए ई-रिक्शा का इंतजाम कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भी इसी तरह से लोगों का लगाई जाएगी.
केजरीवाल ने कहा, ’18-44 आयुवर्ग के लिए जब हमारे पास वैक्सीन आएगी तब हम इसी तरह से दो महीने में उन्हें भी वैक्सीन लगा देंगे.’ उन्होंने लोगों से अपील की कि बीएलओ अधिकारियों का अपने घरों में स्वागत करें और वैक्सीन लगवाएं.
यह भी पढ़ें: ‘अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाना है’- अनलॉक के दौरान कोविड नियमों का पालने करें लोग: केजरीवाल