scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशजगदीश झिंडा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चुने गए

जगदीश झिंडा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चुने गए

Text Size:

कुरुक्षेत्र (हरियाणा), 23 मई (भाषा) जगदीश सिंह झिंडा को सर्वसम्मति से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) का अध्यक्ष चुना गया है। कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला हुआ।

यह फैसला 49 सदस्यों द्वारा लिया गया, जिनमें 40 निर्वाचित तथा नौ सहयोजित सदस्य शामिल थे। इस अवसर पर एचएसजीएमसी की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

झिंडा जनवरी में हुए एचएसजीएमसी के चुनाव के चार महीने बाद समिति के अध्यक्ष बनेंगे। उन चुनावों में झिंडा ने असंध वार्ड से जीत दर्ज की थी।

झिंडा के अलावा गुरमीत सिंह मित्ता को एचएसजीएमसी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरजीत सिंह को महासचिव, गुरबीर सिंह को उपाध्यक्ष और बलविंदर सिंह भिंडर को संयुक्त सचिव चुना गया।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments