भोपाल, दो मई (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में आयुध संयंत्र खमरिया (ओएफके) में अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिन से अधिक की छुट्टियां शुक्रवार को रद्द कर दी गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ओएफके के जनसंपर्क अधिकारी अविनाश शंकर ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिन से अधिक की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।’’
ओएफके में करीब चार हजार लोग काम करते हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों को गोला-बारूद उपलब्ध कराने वाली ‘मुनिशन इंडिया लिमिटेड (एमआईएल)’ की सबसे बड़ी इकाइयों में से एक है।
पीआरओ ने कहा, ‘‘चूंकि इस वित्त वर्ष में हमारा लक्ष्य बहुत बड़ा है और अप्रैल में हम अपना वांछित लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए हैं, इसलिए इसकी भरपाई के लिए हमें मुख्यालय से छुट्टियां रद्द करने का निर्देश दिया गया है, ताकि हमारे पास पर्याप्त कार्यबल और पर्यवेक्षण हो।’’
भाषा सं दिमो राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.