scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशमुंबई हवाई अड्डे पर आइवरी कोस्ट की महिला गिरफ्तार, 13 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद

मुंबई हवाई अड्डे पर आइवरी कोस्ट की महिला गिरफ्तार, 13 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद

Text Size:

मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने बृहस्पतिवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफ्रीका के आइवरी कोस्ट की एक महिला के पास से कथित तौर पर 13 करोड़ रुपये अनुमानित मूल्य की 1.273 किलोग्राम कोकीन बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि वह इथोपिया के अदीस अबाबा से विमान में सवार होकर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर पहुंची थी।

उन्होंने कहा, “संदेह के आधार पर उसे रोका गया और उसके सामान की जांच की गई तो 13 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन का पता चला। यह मादक पदार्थ उसके हैंडबैग और क्लच बैग की भीतरी परतों में छिपा हुआ था।”

अधिकारी ने कहा कि महिला को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और मादक पदार्थों की आपूर्ति की कड़ी का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments