scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशआईयूएमएल केरल के प्रमुख पनक्कड सैय्यद हैदर अली शिहाब थंगल नहीं रहे

आईयूएमएल केरल के प्रमुख पनक्कड सैय्यद हैदर अली शिहाब थंगल नहीं रहे

Text Size:

कोच्चि (केरल), छह मार्च (भाषा) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की केरल इकाई के प्रमुख पनक्कड सैय्यद हैदर अली शिहाब थंगल का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में इंतकाल हो गया। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वह 74 साल के थे।

थंगल का यहां पास में अंगमाली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह कई बीमारियों से पीड़ित थे।

आईयूएमएल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “उनका दोपहर 12 बजे के कुछ देर बाद इंतकाल हो गया। उनकी मय्यत (पार्थिव देह) को उनके गृहनगर ले जाने का इंतज़ाम किया जा रहा है।”

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उनकी मय्यत को मलप्पुरम ले जाया जाएगा जहां टाउन हॉल में पार्थिव देह को रखा जाएगा ताकि आम जनता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सके। उनकी कल तदफ़ीन (दफन) की जाएगी।

इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन, विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन, प्रदेश के मंत्री और अन्य प्रतिष्ठित शख्सियतों ने आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता के निधन पर दुख जताया।

विजयन ने कहा कि थंगल की राज्य की राजनीति में मलप्पुरम और मुस्लिम लीग की राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में ‘प्रतिष्ठित छाप’ थी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “उनका रुख धर्मनिरपेक्ष आदर्शों पर जोर देता था और राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, उन्होंने सौहार्दपूर्ण व्यक्तिगत संबंध बनाए रखे।”

विपक्ष के नेता ने कहा कि थंगल ने संयुक्त प्रजातांत्रिक मोर्चे (यूडीएफ) की अगुवाई की और वह भाईचारे, धर्मनिरपेक्षता एवं राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए हमेशा खड़े रहे।

सतीशन ने कहा कि उनका निधन ऐसे वक्त में अपूरणीय क्षति है जब ‘फासीवादी ताकतें’ राष्ट्र को पीछे की ओर ले जा रही हैं।

प्रदेश के मंत्री वी शिनकुट्टी और एस चेरियन और विधानसभा अध्यक्ष एमबी राजेश ने भी आईयूएमएल नेता के निधन पर दुख जताया।

थंगल पार्टी के पिछले 12 साल से प्रदेश अध्यक्ष थे।

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments