scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशआईयूएमएल ने 75 साल बाद महिलाओं को राष्ट्रीय नेतृत्व में स्थान दिया

आईयूएमएल ने 75 साल बाद महिलाओं को राष्ट्रीय नेतृत्व में स्थान दिया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम/वायनाड, 17 ​​मई (भाषा) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने अपनी स्थापना के 75 वर्षों से अधिक के इतिहास में पहली बार दो महिलाओं को अपने राष्ट्रीय नेतृत्व में स्थान दिया है, जिनमें से एक महिला दलित समुदाय से है।

चेन्नई में बृहस्पतिवार को आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में आईयूएमएल की राष्ट्रीय समिति में केरल के वायनाड से दलित नेता जयंती राजन और तमिलनाडु से निगम पार्षद फातिमा मुजफ्फर को राष्ट्रीय सहायक सचिव के रूप में चुना गया।

मुजफ्फर आईयूएमएल की राष्ट्रीय महिला लीग की अध्यक्ष हैं, जबकि राजन इसकी संयुक्त सचिव हैं।

इस कदम का स्वागत करते हुए आईयूएमएल के सांसद एवं राज्यसभा सदस्य अब्दुल वहाब ने कहा कि यह आवश्यक था क्योंकि अब तक पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व में कोई महिला नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है। यह एक आवश्यक कदम है। हमने पार्टी में महिलाओं के लिए अधिक प्रतिनिधित्व और अवसर सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया, भले ही हमारे पास एक अलग महिला शाखा है।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘बदलते समय के साथ तालमेल बिठाने और अधिक समावेशिता लाने के लिए यह निर्णय लिया गया।’’

उन्होंने कहा कि आईयूएमएल एससी/एसटी समुदाय को प्राथमिकता और महत्व देता रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह पार्टी की ‘पुरुष-प्रधान’ छवि को खत्म करने का कदम है, वहाब ने कहा कि दुनिया भर में सभी पार्टियां पुरुष-प्रधान हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम महिलाओं को अधिक अवसर देना चाहते थे। इसलिए हमने यह पहल की है।’’

राजन ने कहा कि 1948 में पार्टी के गठन के 75 साल बाद पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व में उनका और मुजफ्फर का शामिल होना एक ‘‘ऐतिहासिक क्षण’’ है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘75 साल से अधिक के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व में महिलाओं को चुना गया है। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं बहुत खुश हूं और यह मेरे लिए गर्व का क्षण है।’’

राजन 2010 में आईयूएमएल की सदस्य बनने के साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं।

राष्ट्रीय नेतृत्व के रूप में अपनी नयी जिम्मेदारियों के बारे में राजन ने कहा कि पार्टी ने अभी तक उन्हें उनकी जिम्मेदारियों के बारे में नहीं बताया है।

वहाब ने कहा कि मुजफ्फर आईयूएमएल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद की बेटी हैं।

भाषा योगेश खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments