scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशबरेली में दीवार से कार टकराने से आईटीआई के प्राचार्य की मौत

बरेली में दीवार से कार टकराने से आईटीआई के प्राचार्य की मौत

Text Size:

बरेली (उप्र), 24 मई (भाषा) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रधानाचार्य की कार उनके सरकारी आवास की दीवार में टकराने से उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार देर रात करीब पौने बारह बजे घटी। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य शिव रामकृष्ण (52) आठ माह पूर्व बाराबंकी से स्थानांतरित होकर राजकीय आईटीआई सीबीगंज, बरेली में आए थे।

उन्होंने बताया कि वह बृहस्पतिवार देर रात कोई जरूरी काम करके शहर से आईटीआई परिसर स्थित अपने आवास लौट रहे थे। अधिकारी के अनुसार वह जैसे ही आवास के पास पहुंचे, उनकी कार परिसर की एक दीवार से टकरा गई।

एसपी ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सभी एयरबैग फट गए। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और सूचना मिलने पर पहुंचे सीबीगंज थाने के निरीक्षक ने रामकृष्ण को गंभीर हालत में बरेली के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाटी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments