scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशइटली के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

इटली के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

Text Size:

लखनऊ, 19 जनवरी (उप्र) इटली के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रयागराज महाकुंभ में संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और भारतीय संस्कृति और परंपराओं की प्रशंसा की। यह जानकारी रविवार को एक आधिकारिक बयान में दी गयी।

इटली के एक ध्यान एवं योग केंद्र की संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरु के नेतृत्व वाले इस समूह में कई महिलाएं भी शामिल थीं।

बयान के मुताबिक, समूह के सदस्यों ने महाकुंभ में अपने आध्यात्मिक अनुभव साझा किए, जिसे उन्होंने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का जीवंत प्रदर्शन बताया।

आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रामायण की चौपाई, शिव तांडव और कई भजनों की प्रस्तुतियां दीं।

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि किस प्रकार नागा साधुओं के अनुष्ठानों, भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक प्रथाओं में भाग लेने से भारतीय परंपराओं के बारे में उनकी समझ पर प्रभाव पड़ा।

महिला सदस्यों ने कहा कि महाकुंभ के उनके अनुभवों ने उन्हें भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की गहराई से अत्यधिक प्रभावित किया है।

भाषा आनन्द

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments