नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) अभिनेता रोहित रॉय का मानना है कि मंच पर बड़ी शख्सियत का किरदार निभाना उनके भाग्य में ही लिखा था। रॉय एक नाटक में भीमराव आंबेडकर की भूमिका निभाने वाले हैं। यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 25 फरवरी से 12 मार्च तक होने वाले एक संगीतमय आयोजन में आंबेडकर के जीवन को प्रदर्शित किया जाएगा।
रॉय ने कहा, “मैंने टीवी थिएटर और फिल्मों से लेकर ओटीटी तक हर माध्यम पर हर तरह का अभिनय किया है। लेकिन जब मैं इस भूमिका की तैयारी कर रहा था तब जिस चीज ने मेरी मदद की वह थी उनके (आंबेडकर) और मेरे जीवन की समानता। हम दोनों को संघर्ष करना पड़ा।”
रॉय ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा, “उन्होंने (आंबेडकर) अपनी अकादमिक उपलब्धियों और क्षमता के बावजूद अपने जीवन के अंत तक समाज को यह बताने के लिए संघर्ष किया कि सभी मनुष्य समान हैं। मैंने भी अपने करियर में संघर्ष किया, फिल्मोद्योग में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था और मैंने आगे बढ़ने के लिए काम करना जारी रखा। इसलिए मुझे लगता है कि इस भूमिका को निभाना मेरे भाग्य में था।” इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सरकार द्वारा किया जाएगा।
भाषा यश नरेश
नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.