जयपुर, 27 फरवरी (भाषा) पेंशन के मामले में दो श्रेणियां बनाए जाने को अनुचित करार देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान सरकार के एक जनवरी 2004 या उसके बाद नियुक्त होने वाले 3 लाख से अधिक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का फायदा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने बजटीय भाषण में इसकी घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य हित में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए पेंशन के मामले में दो श्रेणी बनाया जाना उचित नहीं है। नई और पुरानी पेंशन योजना पूरी तरह से उनके बीच भेदभाव उत्पन्न कर रही है।
इस फैसले को मानवीय कदम बताते हुए गहलोत ने कहा कि कर्मचारियों की यह मांग लंबे समय से लंबित थी और इससे उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों और उनके परिवारों के हित में है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने 23 फरवरी को पेश वर्ष 2022-23 के राज्य बजट में 1 जनवरी 2004 एवं इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (एनपीएस) के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की। राज्य भर के कर्मचारियों द्वारा इसका स्वागत किया जा रहा है।
उन्होंने रविवार को पीटीआई -भाषा से कहा कि इस फैसले से दो उद्देश्य पूरे होंगे। उन्होंने कहा, ‘यह न केवल राज्य के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी बल्कि उन्हें पूरे समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगी जिससे अच्छा कामकाज और सुशासन मिलेगा।’
गहलोत ने कहा,’राज्य हित में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए पेंशन के मामले में दो श्रेणी बनाया जाना उचित नहीं है। नई और पुरानी पेंशन योजना पूरी तरह से उनके बीच भेदभाव उत्पन्न कर रही है। इसके चलते नये कर्मचारियों की कार्यक्षमता पर भी असर पड़ रहा था। अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना सरकार का भी दायित्व है।’
इस समय राजस्थान में लगभग तीन लाख कर्मचारी हैं जो कि अब पुरानी पेंशन योजना के दायरे में आएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में एक अप्रैल 2004 से सरकारी कर्मचारियों की पेंशन योजना बंद कर दी गई थी। उसके बाद से नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना लागू की गई। दोनों पेंशन योजनाओं की तुलना करने से साफ होता है कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों और उनके परिवार को किसी भी तरह से सामाजिक सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती। भविष्य के प्रति अनिश्चितता के चलते ही कर्मचारियों में असंतोष पनपने लगा था।
नई योजना में कर्मचारियों की पेंशन राशि पूरी तरह से बाजार पर निर्भर है। कर्मचारियों का कहना है कि पुरानी योजना के तहत उन्हें महीने के अंतिम वेतन का पचास फीसद पेंशन के तौर पर हर माह मिलेगा जबकि नई योजना में यह अनिश्चित है।
राज्य सरकार के एक कर्मचारी ने कहा,’‘कर्मचारियों में भविष्य को लेकर बहुत असुरक्षा थी और पूरे देश में असंतोष बढ़ने लगा था। इससे कर्मचारियों के कामकाज पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। राजस्थान में जब यह कदम उठाया गया है, तो उसने अन्य राज्य सरकारों पर दबाव बनाया है। केंद्र और अन्य राज्य सरकारों को भी कर्मचारियों के हित में राजस्थान द्वारा की गई पहल का पालन करना चाहिए।’’
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार का यह कर्तव्य है कि वह अपने कर्मियों को उनके रिटायरमेंट के बाद जीवन यापन के लिए एक निश्चित मात्रा में पेंशन की गारंटी देते हुए उन्हें उनके भविष्य की सुरक्षा प्रदान करें। उनका कहना था कि पेंशन भुगतान के दायित्व को भी सरकार साथ में सहनीय बनाने की दिशा में ठोस काम करें।
उन्होंने कहा कि पूर्व पेंशन योजना लागू करने के कारण नई योजना की तरह अब सरकार का अंशदान नहीं जाएगा और यह राशि विकास और जनकल्याण के लिए उपलब्ध होगी। पुरानी योजना लागू करते समय सरकार के विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों जिनमें केरल, आंध्र प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में नई पेंशन योजना की समीक्षा के लिए राज्य स्तर पर समितियां बनाई गई है। पश्चिम बंगाल की सरकार ने अपने कर्मचारियों पर नवीन पेंशन योजना को अभी तक लागू ही नहीं किया है। राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग-द्वितीय ने भी न्यायिक सेवा पर नई पेंशन प्रणाली प्रभावी नहीं करने की सिफारिश की है।
उन्होंने कहा कि महालेखाकार नियंत्रक की 2018 की रिपोर्ट में भी यह अंकित किया है कि नवीन पेंशन योजना दशकों पुरानी सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है। इसी तरह से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी केंद्र सरकार को नवीन पेंशन प्रणाली की समीक्षा के लिए समिति गठित करने की अनुशंसा की है।
गहलोत के अनुसार यह एक मान्य सिद्धांत भी है कि कर्मचारी वर्ग के लिए जो सुविधा एक बार प्रदान कर दी जाती है, उसमें सामान्यतया कटौती नहीं की जाती है। नई पेंशन प्रणाली के लागू होने के बाद एक अप्रैल 2004 के पश्चात जो कर्मचारी सेवानिवृत हुए हैं, उन्हें या तो कोई पेंशन नहीं मिली है या फिर इतनी कम मिली है कि वह अपना जीवनयापन नहीं कर सकते हैं। इस लिहाज से भी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली अपने मकसद को पाने में असफल ही साबित हुई है।
इस बीच राज्य सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पूर्व पेंशन योजना की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त किया। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन समिति, रोडवेज कर्मचारी-अधिकारी संघ, अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ी जाति अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त महासंघ, राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ अजमेर, अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन संघ, पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉइज फैडरेशन, एनआरएचएम यूनियन बीकानेर, राजस्थान अभियोजन अधिकारी एसोसिएशन, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत सहित विभिन्न शिक्षक संघ एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों ने गत दो दिनों में मुख्यमंत्री से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया।
भाषा पृथ्वी कुंज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.