scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशस्वास्थ्य कर्मियों को अग्नि सुरक्षा और आपदा न्यूनीकरण के बारे में संवेदनशील बनाना जरूरी: नड्डा

स्वास्थ्य कर्मियों को अग्नि सुरक्षा और आपदा न्यूनीकरण के बारे में संवेदनशील बनाना जरूरी: नड्डा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने मंगलवार को स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में अग्नि सुरक्षा और आपदा न्यूनीकरण के संबंध में कर्मियों के क्षमता निर्माण और संवेदनशीलता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में स्वास्थ्य क्षेत्र में आपदा तैयारी एवं प्रतिक्रिया तथा स्वास्थ्य केंद्रों में अग्नि सुरक्षा पर दूसरी राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह आपदा एवं अग्नि सुरक्षा तैयारी के प्रति मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नड्डा ने कहा, ‘हमें अपनी स्वास्थ्य केंद्रों को आपदा और आग की घटनाओं के प्रति अधिक प्रतिरोधी बनाने की आवश्यकता है। इसीलिए इस तरह की आपदा प्रबंधन कार्यशालाओं का नियमित रूप से आयोजन करना आवश्यक है।’

उन्होंने यह भी कहा, ‘हमें आपदाओं के निवारक पहलू पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि निर्बाध, व्यापक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें और हम सतर्क रह सकें तथा अप्रत्याशित स्थितियों का समाधान कर सकें।’

भाषा

नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments