scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होमदेशगीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को द्वारा सम्मानित किया जाना गौरव की बात है: योगी आदित्यनाथ

गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को द्वारा सम्मानित किया जाना गौरव की बात है: योगी आदित्यनाथ

Text Size:

लखनऊ, 18 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवद गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र की पांडुलिपियों को यूनेस्को के ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ में शामिल किए जाने की शुक्रवार को सराहना की और इसे प्रत्येक भारतीय के लिए ‘गर्व का क्षण’ बताया।

आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”सहस्राब्दियों से मानव सभ्यता और चेतना को पोषित कर रही श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र का यूनेस्को के ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ में अंकित होना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।”

उन्होंने कहा, ”यह अभूतपूर्व सम्मान भारत की अनुपम आध्यात्मिक चेतना, अद्वितीय मेधा, शाश्वत ज्ञान-परम्परा, कालजयी कलात्मक प्रतिभा तथा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मान्यता है।”

आदित्यनाथ ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सांस्कृतिक पुनर्स्थापना के प्रति किए गए युगांतरकारी प्रयासों का ही सुफल है कि आज भारत की गौरवशाली विरासत को वैश्विक विरासत के रूप में स्वीकार किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए वह सम्पूर्ण देश वासियों को हृदय से बधाई देते हैं।

भाषा जफर नरेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments