scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशआयकर विभाग ने नोएडा में मायावती के भाई की संपत्ति जब्त की

आयकर विभाग ने नोएडा में मायावती के भाई की संपत्ति जब्त की

विभाग ने बसपा प्रमुख मायावती के भाई और भाभी के 400 करोड़ रुपये का बेनामी प्लाट जब्त किया है.

Text Size:

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने गुरुवार को नोएडा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के भाई और उनकी पत्नी की 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क कर दी है.

सूत्र के मुताबिक, आयकर विभाग ने बीएसपी प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी से जुड़ी 7 एकड़ जमीन को जब्त किया है. आई-टी विभाग नई दिल्ली और नोएडा में उच्च मूल्य संपत्तियों के बारे में उनके खिलाफ एक मामले की जांच कर रहा है और दोनों के द्वारा कंपनियों में निवेश में भी जांच चल रही है.

आयकर विभाग ने बसपा प्रमुख मायावती के भाई और भाभी के 400 करोड़ रुपये का बेनामी प्लाट जब्त किया है. यह प्लाट नोएडा में स्थित है.

आपको बता दें कि मायावती ने हाल ही में आनंद कुमार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही आनंद कुमार के बेटे को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है.

मायावती के संपत्ति को लेकर पहले भी आयकर विभाग नकेल कस चुका है. बसपा प्रमुख पर आय से अधिक संपत्ति के केस हो चुके हैं.

बसपा प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार नोएडा प्राधिकरण में क्लर्क थे. मायावती के यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी संपत्ति में तेजी से इजाफ़ा हुआ है. आनंद कुमार पर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए कर्ज लेने का आरोप लगा था. मायावती के सरकार में आने के बाद आनंद ने करीब 49 कंपनियां खोली थीं.

share & View comments