scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशकेरल में माकपा की बैठक में वाम दलों के एकीकरण का मुद्दा उठा

केरल में माकपा की बैठक में वाम दलों के एकीकरण का मुद्दा उठा

Text Size:

कन्नूर (केरल) छह अप्रैल (भाषा) ऐसे समय में जब वाम दल अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) महासचिव डी. राजा ने स्थिति से उबरने के लिए देश में वाम दलों का एकीकरण करने की बुधवार को अपील की।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि चुनौतियों से पार पाने के लिए वाम एकता को मजबूत करना बहुत जरूरी है, जबकि राजा ने सैद्धांतिक आधार पर कम्युनिस्ट आंदोलन फिर से शुरू करने की बात कही।

वाम दलों के महासचिवों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए साथ मिल कर काम करने की जरूरत पर जोर दिया।

राजा ने कहा, ‘‘अकेले वाम दल ही एक विकल्प उपलब्ध करा कर आरएसएस को वैचारिक चुनौती दे सकते हैं और उसे परास्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी निरंतर कहती रही है कि एक सैद्धांतिक आधार पर कम्युनिस्ट आंदोलन फिर से शुरू करना उभरती स्थिति की जरूरत है।’’

राजा ने कहा कि माकपा की मौजूदा बैठक और भाकपा का अक्टूबर 2022 में होने वाला 24वां सम्मेलन, दोनों दलों के लिए आत्मावलोकन करने, सभी मुद्दे पर चर्चा करने और कार्य योग्य ठोस कार्यक्रम के साथ आने के सर्वश्रेष्ठ मंच हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि माकपा के 23वें कांग्रेस में चर्चा वाम एकता को मजबूत करने तथा आरएसएस-भाजपा के खिलाफ संघर्षों में योगदान देगी।’’

येचुरी ने अपने संबोधन में, कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए राजा का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में, वाम एकता को मजबूत करने के लिए वाम दलों का साथ मिलकर काम करना बहुत जरूरी है ताकि कामकाजी लोगों और धर्मनिरपेक्ष देश तथा इसकी संवैधानिक व्यवस्था द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों से निपटा जा सके।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments