scorecardresearch
Saturday, 8 February, 2025
होमदेशइसरो ने सफलतापूर्वक किया क्रायोजेनिक इंजन का ‘निर्वात प्रज्वलन’ परीक्षण

इसरो ने सफलतापूर्वक किया क्रायोजेनिक इंजन का ‘निर्वात प्रज्वलन’ परीक्षण

Text Size:

बेंगलुरु, आठ फरवरी (भाषा) इसरो ने शनिवार को कहा कि उसने निर्वात परिस्थितियों में ‘मल्टी-एलिमेंट इग्नाइटर’ के साथ एलवीएम3 के ऊपरी चरण को शक्ति देने वाले स्वदेशी सीई20 क्रायोजेनिक इंजन का सफलतापूर्वक प्रज्वलन परीक्षण किया है।

अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह परीक्षण शुक्रवार को तमिलनाडु के महेंद्रगिरि स्थित इसरो प्रणोदन परिसर में उच्च स्थल परीक्षण प्रतिष्ठान में किया गया।

यह इंजन भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के लिए महत्वपूर्ण है।

इससे पहले, ‘मल्टी-एलिमेंट इग्नाइटर’ का उपयोग कर इंजन प्रज्वलन परीक्षण निर्वात कक्ष के बाहर जमीनी परिस्थितियों में किया गया था।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा, ‘‘इंजन पहले से ही एकल शुरुआत के साथ उड़ान में 19टी से 22टी तक के ‘थ्रस्ट’ स्तर पर काम करने के लिए उपयुक्त है और यह गगनयान मिशन के लिए भी उपयुक्त है।’’

इंजन को इसरो के तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र द्वारा विकसित किया गया था।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments