बेंगलुरु, 11 नवंबर (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ 12 नवंबर को यहां डॉ. बाबू जगजीवनराम अनुसंधान संस्थान में कर्नाटक आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसाइटी (केआरईआईएस) के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।
केआरईआईएस की सलाहकार सैलीला मल्लादी ने बताया कि भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में अपने अग्रणी योगदान के लिए जाने जाने वाले सोमनाथ रॉकेट विज्ञान, अंतरिक्ष मिशन और इसरो में नेतृत्व के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय यात्रा के अनुभव साझा करेंगे।
मल्लादी ने कहा, “युवा दर्शकों के साथ उनका हमेशा एक खास जुड़ाव रहा है। वे अकसर छात्रों को संबोधित करते हैं और उन्हें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग तथा गणित क्षेत्रों में अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हमें उम्मीद है कि उनसे मिलने से हमारे दो लाख से ज़्यादा केआरईआईएस छात्रों को प्रेरणा मिलेगी।”
भाषा नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.