scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशइसरो प्रमुख ने जितेंद्र सिंह से की मुलाकात, गगनयान कार्यक्रम पर की चर्चा

इसरो प्रमुख ने जितेंद्र सिंह से की मुलाकात, गगनयान कार्यक्रम पर की चर्चा

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नवनियुक्त अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और ‘गगनयान’ की स्थिति के साथ-साथ निकट भविष्य के अन्य अंतरिक्ष मिशनों की स्थिति पर चर्चा की।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सिंह ने कहा कि सोमनाथ बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर प्रतिष्ठित कार्यभार संभाल रहे हैं और नियति ने उन्हें भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ सहित कुछ सबसे ऐतिहासिक मिशनों के माध्यम से इसरो का नेतृत्व करने का मौका दिया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहले मानवरहित मिशन के बाद दूसरा मानवरहित मिशन ‘व्योममित्र’ रोबोट ले जाएगा। इसके बाद मानव मिशन होगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्री को यह भी बताया गया कि भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों ने रूस में सफलतापूर्वक सामान्य अंतरिक्ष उड़ान प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘गगनयान’ विशिष्ट प्रशिक्षण के लिए बेंगलुरु में एक समर्पित अनौपचारिक अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किया गया है।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments