गोरखपुर, 26 अगस्त (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने मंगलवार को छात्रों से बड़े सपने देखने, नवाचार को अपनाने और समाज को कुछ देने का आह्वान किया।
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. नारायणन ने 1962 में स्थापना के बाद से इस संस्था के विकास का वर्णन किया और इसे मदन मोहन मालवीय के दृष्टिकोण का प्रतिबिंब बताया।
उन्होंने अंतरिक्ष में भारत की प्रगति की सराहना की और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के एक्सिओम मिशन, जीएसएलवी एफ16/निसार प्रक्षेपण, स्पैडेक्स डॉकिंग, आदित्य-एल1 डेटा रिलीज़ और आगामी गगनयान मिशन का भी जिक्र किया।
कृषि, रक्षा, ऊर्जा, साक्षरता और अर्थव्यवस्था में भारत की स्वतंत्रता के बाद की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने छात्रों से ‘बड़े सपने देखने, नवाचार को अपनाने और समाज को कुछ देने’ का आह्वान किया।
इस अवसर पर, नारायणन ने इसरो की ओर से मानद डी.एससी. की उपाधि भी स्वीकार की।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.