scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशइसरो अध्यक्ष ने असम के मुख्यमंत्री को ‘असमसैट’ उपग्रह के प्रक्षेपण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया

इसरो अध्यक्ष ने असम के मुख्यमंत्री को ‘असमसैट’ उपग्रह के प्रक्षेपण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया

Text Size:

गुवाहाटी, सात अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को इसरो अध्यक्ष वी नारायणन के साथ राज्य द्वारा अपना उपग्रह प्रक्षेपित किए जाने पर चर्चा की।

नयी दिल्ली में इसरो के अध्यक्ष के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने इन-स्पेस (भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र) के सहयोग से असम का स्वयं का उपग्रह ‘असमसैट’ बनाने के राज्य सरकार के दृष्टिकोण को रेखांकित किया।

शर्मा ने कहा, ‘‘असमसैट महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक परियोजनाओं के कार्यान्वयन और कृषि, आपदा प्रबंधन, बुनियादी ढांचे के विकास और सुरक्षा सीमा प्रबंधन तथा पुलिस संचालन के लिए समर्पित सेवाओं के लिए डेटा के निरंतर प्रवाह को सुनिश्चित करने में मदद करेगा।’’

इसरो अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि उनका संगठन असम के अपना उपग्रह बनाने के सपने को साकार करने में पूर्ण सहयोग देगा।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments