नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) इजराइल ने सोमवार को कहा कि जल संसाधनों के अनुकूलन में उसके पास ज्ञान है जो भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है और उसने इस पेशकश के साथ जल क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने का आह्वान किया।
इज़राइल सरकार ने अपने दूतावास में लिओर आसफ को भारत में जल से संबंधित अधिकारी नियुक्ति किया है और इज़राल ने ऐसा पहली बार किया है। उन्होंने ‘जल जीवन मिशन’ जैसी भारत सरकार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि नयी दिल्ली में पानी के बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने की क्षमता है।
‘जल जीवन मिशन’ के तहत ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की परिकल्पना की गई है।
आसफ ने कहा कि भारत की 1.4 अरब आबादी की तुलना में इजराइल एक बहुत छोटा देश है, लेकिन इजराइल के पास जल संसाधनों को अनुकूलित करने का ज्ञान है।
उन्होंने यहां ऑनलाइन मीडिया वार्ता में कहा, “मैं जल क्षेत्र में सहयोग सहित इजराइली उद्योग के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बहुत मौके देखता हूं।”
आसफ ने कहा कि राजनयिक संबंधों की स्थापना के 30 वर्षों का यह साल सुरक्षा या कृषि के साथ-साथ जल क्षेत्र में भारत और इज़राइल के बीच संबंधों को और विकसित करने का मौका देता है।
उन्होंने कहा कि दोनों देश ‘स्वच्छ गंगा मिशन’ और जल शक्ति मंत्रालय के साथ मिलकर करीब से काम कर रहे हैं।
उनकी यह टिप्पणी विश्व जल दिवस से एक दिन पहले आई है। ताजे पानी की अहमियत को रेखांकित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाता है।
इज़राइली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्तों की स्थापना के 30 साल पूरे होने के मौके पर अप्रैल के पहले हफ्ते में भारत की यात्रा करेंगे।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.