scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशगुरुग्राम पुलिस के कार्यक्रम में इस्कॉन के सदस्यों ने किया ‘हरे राम, हरे कृष्ण’ का जाप, वीडियो वायरल

गुरुग्राम पुलिस के कार्यक्रम में इस्कॉन के सदस्यों ने किया ‘हरे राम, हरे कृष्ण’ का जाप, वीडियो वायरल

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह इस्कॉन द्वारा एक घंटे का स्ट्रैस मैनेजमेंट सेशन था, जिसमें इसके सदस्यों ने 10 मिनट तक कीर्तन किया.

Text Size:

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस द्वारा आयोजित “स्ट्रैस मैनेजमेंट सेशन” का एक वीडियो काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस कर्मियों के साथ-साथ कुछ भगवाधारी लोग एक सम्मेलन कक्ष के अंदर ‘हरे राम, हरे कृष्ण’ का जाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह सेशन 21 अक्टूबर का है क्योंकि उस समय गुरुग्राम पुलिस ने इस्कॉन सदस्यों की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जो एक बंद कमरे में पुलिस कर्मियों के साथ बातचीत कर रहे थे, जिसमें पृष्ठभूमि में हरियाणा पुलिस का बैनर दिखाई दे रहा था.

गुरुग्राम पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर श्री विकास अरोड़ा के मार्गदर्शन में इस्कॉन के सहयोग से पुलिस कर्मियों के लिए #तनाव_प्रबंधन_सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र में #श्री_आराध्य_गौर_प्रभु ने भगवद गीता की शिक्षाओं के माध्यम से तनाव के कारणों और तनाव मुक्त रहने के तरीकों के बारे में बताया.”

इस्कॉन के गुरुग्राम चैप्टर ने भी 22 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर कीं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दिप्रिंट को बताया कि यह आयोजन पुलिस कर्मियों को तनावमुक्त करने के लिए एक “स्ट्रैस मैनेजमेंट सेशन” था.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमारे पुलिस कर्मी लंबे समय तक काम करने और अपनी ड्यूटी की प्रकृति के कारण लगातार तनाव में रहते हैं. इसलिए, हम ऐसे सत्र आयोजित करते रहते हैं, जहां वक्ता उन्हें तनावमुक्त करने का प्रशिक्षण देते हैं. हम अपने कर्मियों के लिए हृदयस्पर्शी सत्र भी आयोजित करते रहते हैं.”

उन्होंने कहा कि इस्कॉन द्वारा आयोजित यह विशेष सत्र एक घंटे का था, जिसमें से केवल 10 मिनट ‘भजन कीर्तन’ के लिए समर्पित थे.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस्कॉन का एक पत्र भी प्रदान किया, जिसमें संगठन को गुरुग्राम पुलिस के लिए एक सत्र आयोजित करने के अनुरोध के साथ पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) से संपर्क करते हुए दिखाया गया है.

पत्र में लिखा है, “हम शहर भर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में गुरुग्राम पुलिस के अथक समर्पण की ईमानदारी से सराहना करते हैं. आपकी टीम द्वारा प्रतिदिन सामना किए जाने वाले अत्यधिक दबाव को समझते हुए, हम इस्कॉन, सेक्टर-67, गुरुग्राम में तनाव प्रबंधन पर केंद्रित एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित करके अपना समर्थन देना चाहते हैं.”

इसमें आगे कहा गया है, “आज की दुनिया में जहां तेज़ी से आधुनिकीकरण और प्रौद्योगिकी के अत्यधिक उपयोग ने सामाजिक अलगाव और तनाव के स्तर को बढ़ा दिया है, इन चुनौतियों का समाधान करना महत्वपूर्ण है, यहां तक कि वर्दीधारी बलों के भीतर भी. हमारे प्रस्तावित सत्र का उद्देश्य तनाव को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक उपकरण प्रदान करना है.”

पत्र में दिए गए सेशन का विवरण ‘विषय: तनाव प्रबंधन’ है, जबकि वक्ता इस्कॉन गुरुग्राम के अध्यक्ष रामभद्र प्रभु हैं.

वीडियो को इंटरनेट यूज़र्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, कुछ एक्स यूज़र्स ने इस कार्यक्रम के लिए पुलिस की आलोचना की और अधिकारियों को सज़ा दिलवाना चाहते थे, जबकि कई अन्य लोगों ने इसमें कुछ भी गलत नहीं देखा.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: झरने, गुफाएं, टाइगर रिजर्व: पर्यटन के जरिए कैसे अपनी छवि बदलने की कोशिश कर रहा है बिहार


 

share & View comments