कोलकाता, 10 मार्च (भाषा) विपक्षी इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के एकमात्र विधायक ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह प्रशासनिक लालफीताशाही के कारण निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिये धन खर्च करने की उनकी ‘अक्षमता’ पर गौर करें।
राज्य विधानसभा में एकमात्र गैर-भाजपा विपक्षी विधायक, आईएसएफ के नेता नौशाद सिद्दीकी दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
सिद्दीकी राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ गए और मुख्यमंत्री के साथ करीब 20 मिनट तक बैठक की।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों से प्रशासनिक उलझनों के कारण मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम के लिए विधायक निधि से पैसा खर्च करने में असमर्थ हूं।’’
सिद्दीकी ने कहा, ‘‘प्रशासन के विभिन्न स्तरों से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कोई काम नहीं हुआ। मैं सरकार में सबसे शीर्ष पदस्थ शख्स से मिलने आ गया हूं और उन्होंने मुझे इस मामले को देखने का आश्वासन दिया है।’’
इससे पहले दिन में आईएसएफ नेता ने राज्य विधानसभा को विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि खर्च करने में अपनी असमर्थता के बारे में सूचित किया था।
भाषा रंजन प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.