scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशएमयूबीआई पर इसाबेला रोसेलिनी की ‘ग्रीन पोर्नो और अदर्स शॉर्ट्स’ एक मई से उपलब्ध होंगी

एमयूबीआई पर इसाबेला रोसेलिनी की ‘ग्रीन पोर्नो और अदर्स शॉर्ट्स’ एक मई से उपलब्ध होंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) डिजिटल मंच एमयूबीआई इतावली अभिनेत्री इसाबेला रोसेलिनी की 38 लघु फिल्मों के संग्रह ‘ग्रीन पोर्नो और अदर्स शॉर्ट्स’ का प्रसारण करेगा।

रोसेलिनी को ‘ब्लू वेलवेट’, ‘वाइल्ड एट हार्ट’, ‘व्हाइट नाइट्स’, ‘रॉजर डोजर’, ‘कजिन्स’ और ‘फियरलेस’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है।

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने लघु फिल्मों का लेखन व निर्देशन भी किया है और यह एमयूबीआई पर एक मई से उपलब्ध होंगी।

अभिनेत्री ने कहा, “मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं कि प्रतिष्ठित मंच एमयूबीआई मेरी लघु फिल्मों का प्रसारण कर रहा है।”

वह स्वीडिश अभिनेत्री इंग्रिड बर्गमैन और इतालवी फिल्म निर्देशक रॉबर्टो रोसेलिनी की बेटी हैं।

भाषा नोमान वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments