scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशक्या राउत मलिक से ज्यादा प्रिय है: एआईएमआईएम नेता

क्या राउत मलिक से ज्यादा प्रिय है: एआईएमआईएम नेता

Text Size:

औरंगाबाद, छह अप्रैल (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता इम्तियाज जलील ने बुधवार को पूछा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष तुरंत उठाया लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के मुद्दे को उठाने में ‘‘तात्कालिकता’’ क्यों नहीं दिखाई थी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें बताया कि वरिष्ठ सांसद राउत के साथ अन्याय हो रहा है।

ईडी ने मंगलवार को कुछ भूमि सौदों से जुड़ी धनशोधन जांच में शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की थी।

पवार के बयान का जिक्र करते हुए जलील ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘केवल संजय राउत के बारे में चर्चा की? क्यों? क्या आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उस समय चर्चा करने की जल्दबाजी महसूस नहीं की, जब आपकी ही पार्टी के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया था? या संजय राउत नवाब से ज्यादा प्रिय हैं!’’

जलील ने पूछा, ‘‘क्या आपको लगता है कि आपके मंत्री (नवाब मलिक) ने कुछ गलत किया है?’’

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments