scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशकेरल सरकार की ओर से कोविड महमारी के दौरान पीपीई किट खरीद में हुई अनियमितता : कैग

केरल सरकार की ओर से कोविड महमारी के दौरान पीपीई किट खरीद में हुई अनियमितता : कैग

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 21 जनवरी (भाषा)नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने केरल की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार को झटका देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट की खरीद में अनियमितताएं पाई गई हैं।

कैग ने पाया कि राज्य द्वारा संचालित केरल मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएमएससीएल) द्वारा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अग्रिम धनराशि के रूप में पीपीई किट के खरीद मूल्य का शर्त प्रतिशत भुगतान करके महाराष्ट्र स्थित सैन फार्मा को अनुचित लाभ पहुंचाया गया।

राज्य विधानसभा में मंगलवार को पेश की गई कैग रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सदन के नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट महामारी के दौरान किट की खरीद में भ्रष्टाचार के विपक्ष के आरोपों की पुष्टि करती है।

सतीशन ने आरोप लगाया कि अनियमितताएं और अनुचित लाभ मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और तत्कालीन राज्य स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के संज्ञान में हुए।

विपक्ष ने एक बयान में यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने अपनी जेब भरने के लिए कोविड-19 महामारी को ‘सुनहरे अवसर’ के रूप में इस्तेमाल किया।

विपक्ष ने कहा, ‘‘एक तरफ मरने वालों की संख्या छिपाई गई। दूसरी तरफ करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया। फिर पीआर एजेंसियों के प्रचार के जरिए झूठी छवि बनाई गई। कैग रिपोर्ट पीआर छवि को नष्ट कर देगी।’’

इस बीच, शैलजा ने कहा कि वह कैग रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकती क्योंकि अबतक उन्होंने इसका अवलोकन नहीं किया है।

उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि विरोधी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) यूडीएफ ने इस मुद्दे को विधानसभा में कई बार उठाया और हर बार उन्हें स्पष्ट जवाब दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए इसे बार-बार उठाने की जरूरत नहीं है।’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments