नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) भारत में आयरलैंड के राजदूत केविन केली ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आयरलैंड भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।
उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ के साथ एक विशेष साक्षात्कार में आयरलैंड में भारतीय नागरिकों पर हुए हालिया हमलों की भी निंदा की और कहा कि आयरिश पुलिस बल ने समुदाय के साथ संवाद और समर्थन में मदद के लिए विशेष इकाइयां स्थापित की हैं।
केली ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आयरलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री भारत में हुए हालिया आतंकवादी हमले की निंदा करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेताओं में शामिल थे।
उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद से हम अनजान नहीं है। हमारे आयरलैंड द्वीप पर भी, विभिन्न पक्षों की आतंकवादी गतिविधियों के कारण कई दशकों तक रक्तपात हुआ है।’
केली ने कहा कि आयरलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्यों पर हाल में हुए हमलों की आयरिश सरकार ने कड़ी निंदा की है, तथा विशेष पुलिस इकाइयां स्थापित की गई हैं तथा सार्वजनिक रूप से एकजुटता प्रदर्शित की गई है।
जुलाई से अब तक भारतीय दूतावास द्वारा कम से कम 13 पुष्ट मामलों की सूचना दी गई है, जिनमें पेशेवरों, एक टैक्सी चालक, एक डेटा वैज्ञानिक और छह वर्षीय लड़की पर हमले भी शामिल हैं।
आयरिश राजदूत ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को गहरा करने पर भी प्रकाश डाला, जिसमें आयरलैंड को दिसंबर 2025 में नागालैंड में 26वें हॉर्नबिल महोत्सव के लिए साझेदार देश के रूप में घोषित किया गया।
भाषा आशीष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
