scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशआईआरसीटीसी छत्रपति शिवाजी के जीवन से जुड़े स्थानों की विरासत यात्रा शुरू करेगा

आईआरसीटीसी छत्रपति शिवाजी के जीवन से जुड़े स्थानों की विरासत यात्रा शुरू करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों को कवर करने के लिए अपनी तरह की पहली ‘विरासत यात्रा’ संचालित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

आईआरसीटीसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यात्रा पैकेज की आकर्षक कीमत ‘इकोनॉमी’ (स्लीपर श्रेणी) में प्रति व्यक्ति 13,155 रुपये, ‘कम्फर्ट’ (3एसी) में प्रति व्यक्ति 19,840 रुपये और ‘सुपीरियर’ (2एसी) श्रेणी में प्रति व्यक्ति 27,365 रुपये रखी गई है।

छह दिवसीय यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से होगी। पहले दिन, यह कोंकण रेलवे नेटवर्क पर मानगांव रेलवे स्टेशन पहुंचेगा, जो रायगढ़ किले के लिए सबसे निकटतम रेलवे लिंक है।

आईआरसीटीसी के बयान के मुताबिक, ‘‘पहला गंतव्य रायगढ़ है, जो उस पहाड़ी किले के लिए जाना जाता है, जहां छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था। बाद में यह उनकी राजधानी बन गया, जहां से उन्होंने शासन किया। दर्शनीय स्थलों की सैर के बाद ट्रेन अगले गंतव्य पुणे के लिए रवाना होगी, जहां पर्यटक रात्रि भोजन करेंगे और उसके बाद स्थानीय होटल में रात्रि विश्राम करेंगे।’’

आईआरसीटीसी ने बताया कि दूसरे दिन पर्यटक पुणे के कुछ लोकप्रिय स्थलों का भ्रमण करेंगे, जिनमें लाल महल, कस्बा गणपति और शिवसृष्टि शामिल हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments