scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशईरानी विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन ने समकक्ष एस जयशंकर से बात की

ईरानी विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन ने समकक्ष एस जयशंकर से बात की

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उनके कोविड-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

अब्दुल्लाहियन रविवार शाम को द्विपक्षीय यात्रा पर भारत आने वाले थे, लेकिन जयशंकर के अस्वस्थ होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘स्वस्थ होने की कामना करने के लिए कॉल करने पर अब्दुल्लाहियन धन्यवाद। हम उनकी आगामी यात्रा के दौरान बातचीत जारी रखेंगे।’’

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अब्दुल्लाहियन ने ईरान और भारत के बीच बेहतर संबंधों पर यह कहते हुए ‘खुशी’ जताई कि वह भारतीय अधिकारियों के साथ आमने-सामने की बातचीत में पारस्परिक हितों के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘आमिर अब्दुल्लाहियन ने दोनों देशों के बीच सकारात्मक रिश्तों को लेकर संतोष जताया। उन्होंने अपनी आगामी भारत यात्रा के दौरान अफगानिस्तान के मुद्दे, क्षेत्रीय विकास और वियना वार्ता सहित पारस्परिक हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार करने का संकल्प दोहराया।’’

ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अब्दुल्लाहियन ने अपने भारतीय समकक्ष के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और यह रेखांकित किया कि वह यथाशीघ्र नयी दिल्ली की यात्रा करेंगे।

गत नौ जनवरी को जयशंकर के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अब्दुल्लाहियन ने अफगानिस्तान के लिए गेहूं, औषधि और कोरोनावायरस के टीके भेजने में भारत की सहायता करने का प्रस्ताव रखा था।

भारत पिछले वर्ष 15 अगस्त को अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के परिणामस्वरूप उपजी परिस्थितियों पर पर ईरान से लगातार सम्पर्क बनाये हुए है।

ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) ने अफगान संकट को लेकर गत वर्ष नवम्बर में भारत की ओर से आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था। सम्मेलन में रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के एनएसए भी शामिल हुए थे।

ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब्दुल्लाहियन की बातचीत के दौरान वियना वार्ता पर भी चर्चा होगी।

भाषा सुरेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments