scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशIPS शत्रुजीत सिंह कपूर होंगे हरियाणा के नए DGP, सीएम ने लगाई मुहर

IPS शत्रुजीत सिंह कपूर होंगे हरियाणा के नए DGP, सीएम ने लगाई मुहर

हरियाणा कैडर से 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी के पद पर तैनात थे. उनके नाम पर मुहर का आधिकारिक पत्र बुधवार को जारी किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: बीते कई दिनों से हरियाणा में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन अटकलों को विराम लग गया है क्योंकि आईपीएस शत्रुजीत सिंह कपूर को पद पर नियुक्त कर दिया गया है.

नए डीजीपी के तौर पर कपूर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहली पसंद बताए जा रहे थे और शायद यही वजह है कि उनका नाम डीजीपी के लिए तय किया गया है.

हरियाणा कैडर से 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी के पद पर तैनात थे. उनके नाम पर मुहर का आधिकारिक पत्र बुधवार को जारी किया गया है.

हरियाणा के वर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल 15 अगस्त को रिटायर हो गए हैं. जिन तीन नामों पर संघ लोक सेवा आयोग ने मुहर लगाई, उनमें शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा का नाम शामिल था.

प्रदेश पुलिस में उनकी छवि एक तेज़तर्रार और सख्त अफसर की है.

जींद के रहने वाले शत्रुजीत कपूर के ट्रैक रिकॉर्ड ने भी उनके चयन में अहम भूमिका निभाई है. बिजली वितरण निगम में अहम पदों पर रहने के दौरान किए गए उनके कामों की तारीफ आज भी होती है.

बता दें कि ऑल इंडिया पावर इंजीनियर फेडरेशन (एआइपीईएफ) ने पिछले महीने हाईकोर्ट में बिजली वितरण निगमों के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

हालांकि, हरियाणा सरकार ने इस मामले में हाईकोर्ट में हलफनामा दायकर कर कहा कि कपूर के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप झूठे हैं.


यह भी पढ़ें: हरियाणा BJP विधायक बोले—‘विभाजन के समय RSS ने बड़ी संख्या में मुसलमानों का कत्लेआम किया’, फिर मुकर गए


 

share & View comments