अमरावती, दो मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान बिना पूर्व अनुमति के बार-बार विदेश यात्रा करने के आरोप में रविवार को भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पी वी सुनील कुमार को निलंबित कर दिया।
एक सरकारी आदेश में मुख्य सचिव के विजयानंद ने कहा कि नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत डीजीपी रैंक के अधिकारी कुमार ने विदेश यात्राओं के दौरान सरकार द्वारा अनुमोदित यात्रा योजना का उल्लंघन किया था।
मुख्य सचिव ने आदेश में कहा, ‘‘अब, इसलिए, अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियमावली, 1969 के नियम तीन (एक) के तहत प्रदत्त शक्तियों के तहत, आंध्र प्रदेश सरकार आईपीएस अधिकारी पी वी सुनील कुमार, को तत्काल प्रभाव से निलंबित करती है।’’
इन शीर्ष नौकरशाह के अनुसार कुमार ने बार-बार स्थापित प्रथाओं के प्रति जानबूझकर उपेक्षा दिखायी।
विजयानंद ने कहा कि जरूरी अनुमति लिये बिना विदेश यात्रा करना घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता और गंभीर कदाचार को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि ‘गंभीर कदाचार’ के ऐसे बार-बार किए गए कृत्यों के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही पर विचार किया जा रहा है।
मुख्य सचिव ने कहा कि 2019 और 2024 के बीच कुमार ने जॉर्जिया, संयुक्त अरब अमीरात, स्वीडन, अमेरिका और ब्रिटेन की अनधिकृत यात्रा की।
राज्य में 2019 और 2024 के बीच वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार सत्ता में थी।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.