scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशआईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला प्रमुख होंगी

आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला प्रमुख होंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त की गयी हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मिश्रा मध्यप्रदेश संवर्ग की 1993 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 अक्टूबर 2026 को उनकी सेवानिवृत्ति तक मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

वह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले वर्तमान महानिदेशक मनोज यादव से पदभार ग्रहण करेंगी।

अधिकारियों ने बताया कि मिश्रा आरपीएफ का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी। अन्य कर्तव्यों के अलावा रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ की है।

मिश्रा फिलहाल मध्यप्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (चयन) हैं।

भाषा

शुभम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments