scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशआईपीएस अधिकारी जावेद शमीम को बंगाल भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का अतिरिक्त प्रभार

आईपीएस अधिकारी जावेद शमीम को बंगाल भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का अतिरिक्त प्रभार

Text Size:

कोलकाता, 21 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को राज्य भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का अतिरिक्त प्रभार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी जावेद शमीम को सौंपा।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के एडीजी और अतिरिक्त निदेशक सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार के साथ राज्य खुफिया शाखा के पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी निभा रहे शमीम ने डॉ आर राजशेखरन की जगह ली है।

कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना की पृष्ठभूमि में यह आदेश आया है।

इस संदर्भ में जारी एक आदेश के अनुसार राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के एडीसी (पी) मनीष जोशी को बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के बिधाननगर डिवीजन में अतिरिक्त डीसी बनाकर भेजा गया है।

आदेश के मुताबिक पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शांति दास ने जोशी की जगह ली है।

भाषा वैभव खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments