scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशआईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग एनसीबी के नए महानिदेशक नियुक्त

आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग एनसीबी के नए महानिदेशक नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अनुराग गर्ग को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है। मंगलवार को एक सरकारी आदेश से यह जानकारी मिली।

गर्ग वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने हिमाचल प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी गर्ग की एनसीबी महानिदेशक के रूप में ‘‘प्रतिनियुक्ति के आधार पर, पदभार ग्रहण करने की तारीख से 23 मई 2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो’’, नियुक्ति को मंजूरी दी है।

अगस्त में एस एन प्रधान के सेवानिवृत्त होने के बाद एनसीबी प्रमुख का पद वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह अतिरिक्त कार्यभार के रूप में संभाल रहे हैं।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments