scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशनवी मुंबई में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

नवी मुंबई में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 29 मार्च (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने नवी मुंबई से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 26 मार्च को सानपाड़ा स्थित एक आवासीय परिसर में छापा मारा, जहां आरोपियों को ऑनलाइन सट्टेबाजी सिंडिकेट संचालित करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

पुलिस निरीक्षक नीरज चौधरी ने बताया कि आरोपियों की पहचान शंकर सुरेश कोटेकर (35), संदीप नारायण देवगड़े (35) और भारत मुरलीधर रूडे (20) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने छापेमारी में 2.66 लाख रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं और आरोपियों के खिलाफ ‘महाराष्ट्र जुआ रोकथाम अधिनियम’ तथा ‘सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि सट्टेबाजी रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments