scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशसाइबराबाद पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के रैकेट का भंडाफोड़ किया, 10 सटोरिए हिरासत में

साइबराबाद पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के रैकेट का भंडाफोड़ किया, 10 सटोरिए हिरासत में

Text Size:

हैदराबाद, 11 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दस लोगों को ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (आईपीएल) 2023 क्रिकेट मैचों के दौरान ‘ऑनलाइन सट्टा’ लगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। साइबराबाद पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

साइबराबाद के पुलिस आयुक्त एम स्टीफन रवींद्र ने पत्रकारों को बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार शाम शहर के बाचुपल्ली इलाके में स्थित एक घर पर छापा मारा और संगठित ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट के 10 सटोरियों को पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 66 लाख रुपये की नकदी समेत लगभग एक करोड़ रुपये का सामान जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि सट्टेबाजी का मुख्य आयोजक विजयवाड़ा निवासी पांडु फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा साजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments