नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर क्षेत्र में लगभग एक महीने की तैनाती के बाद आईओएस सागर बृहस्पतिवार को स्वदेश लौट आया। भारतीय नौसेना ने इसे समुद्री सहयोग के क्षेत्र में एक “नया अध्याय” करार दिया और कहा कि यह सामूहिक समुद्री हितों की रक्षा की भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
हिंद महासागर जहाज (आईओएस) सागर पांच अप्रैल को कर्नाटक के कारवार में प्रमुख नौसैनिक अड्डे के तट से भारत और नौ अन्य देशों के चालक दल के सदस्यों को लेकर रवाना हुआ था। इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
आईओएस सागर को भारत सरकार के रणनीतिक दृष्टिकोण महासागर (क्षेत्रभर में सुरक्षा के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति) के तहत हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) के देशों के साथ निरंतर सहयोग की दिशा में एक पहल के तहत तैनात किया गया था।
भाषा पारुल रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.