scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में जांच एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में जांच एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकी गिरफ्तार

जांच एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने दक्षिण और मध्य जिलों की अलग-अलग जगहों पर रातभर छापेमारी की. इसी दौरान उन्होंने 10 लोगों को गिरफ्तार किया.

Text Size:

श्रीनगर: आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद 10 आतंकियों को कल कश्मीर में पकड़ लिया गया. सभी आतंकवादी आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और अपने कमांडरों के ऑर्डर्स मानते थे. राज्य जांच एजेंसी(SIA) ने कश्मीर में अलग-अलग जगहों से इन्हें पकड़ा है.

जांच एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने दक्षिण और मध्य जिलों की अलग-अलग जगहों पर रातभर छापेमारी की. इसी दौरान उन्होंने 10 लोगों को गिरफ्तार किया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवाद और अलगाववाद से जुड़े अपराधों की जांत के लिए हाल ही में बनी राज्य जांच एजेंसी ने मध्य कश्मीर और विभिन्न जिलों में 10 जगहों पर देर रात तक छापेमारी की. उन्होंने बताया कि ये छापेमारी उन जगहों पर केंद्रित थी जहां जैश-ए-मोहम्मद का नेटवर्क था. पहचाने गए 10 लोग OGW मॉड्यूल का हिस्सा थे और अपने आतंकवादी कमांडरों से ऑर्डर ले रहे थे.

पुलिस ने बताया कि ये मॉड्यूल युवाओं को भर्ती करने, फंड अरेंज करने, दक्षिण और मध्य कश्मीर में हथियार पहुंचाने के अलावा दूसरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय था. बता दें कि SIA का गठन हाल ही में किया गया है कि इस एजेंसी को आतंकवाद और अलगाववाद से जुड़े क्राइन की जांच करने का अधिकार है.

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि प्रतिबंधित आतंकी समूह के स्लीपर सेल में रूप में काम कर रहे इन 10 लोगों की पहचान SIA ने छापेमारी के दौरान की. दोनों तरफ के लोगों को एक-दूसरे की गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थे. काम करने वाले ये लोग आतंकी कमांडरों से ऑर्डर ले रहे थे.

छापेमारी में मिले मोबाइल फोन, सिम कार्ड मिले हैं, बैंकिग चैनल के इस्तेमाल के रिकॉर्ड और एक नकली पिस्तौल भी मिली है.

गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आतंकवादी स्कूल और कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स को शामिल कर रहे थे. इनमें से ज्यादातर खुद भी स्टूडेंट ही हैं. एसआईए ने बताया कि इन सभी के जैश-ए-मोहम्मद से संबंध थे और ये काफी लंबे समय से सर्विलेंस में थे.

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में एक वह व्यक्ति भी शामिल है जिसके घर पर 4 अप्रैल 2020 को चार आतंकवादी मारे गए थे. जब्त किए गए डिजिटल रिकॉर्ड फोरेंसिक के लिए भेजे जाएंगे और आतंकवादियों को कस्टडी मांगने के लिए NIA कोर्ट के आगे पेश किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- नए साल पर गलवान में चीनी झंडा भारतीय क्षेत्र से बाहर फहराया गया था, नए डाटा ने साफ की तस्वीर


share & View comments