scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशहोटल में जम्मू कश्मीर के व्यक्ति को कमरा देने से इनकार के मामले में जांच जारी: दिल्ली पुलिस

होटल में जम्मू कश्मीर के व्यक्ति को कमरा देने से इनकार के मामले में जांच जारी: दिल्ली पुलिस

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के एक व्यक्ति को राष्ट्रीय राजधानी के एक होटल में कमरा दिए जाने से इनकार के मामले में जांच जारी है।

एक दिन पहले, होटल के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह घटना 22 मार्च की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद होटल कमरों की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ‘ओयो’ ने संबंधित होटल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

बृहस्पतिवार को, पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा था कि महेंद्र पार्क थाने में एक शिकायत मिली है जिसमें कहा गया है कि जम्मू कश्मीर के कुछ लोगों को इलाके के एक होटल में कमरा देने से मना कर दिया गया।

भारतीय दंड संहिता की धारा 153-बी (1) बी (किसी धार्मिक, नस्लीय, भाषा या क्षेत्रीय समूह या जाति अथवा समुदाय के किसी भी सदस्य को अधिकारों से वंचित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

रंगनानी ने कहा था, ‘‘वीडियो में, कमरा आवंटित करने से इनकार करने का कारण पुलिस का निर्देश बताया गया, लेकिन मैं फिर से स्पष्ट करना चाहूंगी कि स्थानीय पुलिस द्वारा ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments