scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशबर्खास्त पुलिसकर्मी की बेटी के दहेज में 1.15 करोड़ रूपए की नकदी के वीडियो की जांच

बर्खास्त पुलिसकर्मी की बेटी के दहेज में 1.15 करोड़ रूपए की नकदी के वीडियो की जांच

Text Size:

जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में एक बर्खास्त पुलिस कर्मी की बेटी की शादी में 1.15 करोड रूपये दहेज के रूप में दिए जाने के कथित वीडियो की पुलिस जांच कर रही है।

थानाधिकारी ने राजेश कसाना ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में मीडिया रिपोर्ट के आधार पर रोजनामचे में सूचना दर्ज करके जांच थाने के एएसआई को दी गयी है तथा जांच के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया वीडियो में कथित रूप से शादी में 1.15 करोड रूपये देने की बात कही जा रही है। बर्खास्त एएसआई अर्जुन सिंह की बेटी की शादी के एक कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल होने के संबंध में जाच की जा रही है।

भरतपुर के जिलाधिकारी ने तहसीलदार से इस कार्यक्रम में संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को भरतपुर के उच्चैन में एक बर्खास्त पुलिसकर्मी की बेटी की शादी में दहेज में एक करोड 15 लाख रूपये नगद दहेज में देने का कथित वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक थाली में 500-500 के नोटों की गडिडयां साफ दिख रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments